RPSC VACANCY स्कूल लेक्चरर भर्ती 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc) ने स्कूल लेक्चरर के कुल 2202 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन  5 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

स्कूल लेक्चरर भर्ती 2024-25

Rpsc राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्राध्यापक और कोच अध्यापक के कुल 2202 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी हे । आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी, ऑफलाइन स्वीकार्य नहीं किए जायेंगे। Rpsc; सबसे ज्यादा 350 पद हिंदी विषय के लिए हे।

RPSC स्कूल लेक्चरर PGT टीचर योग्यता ?

1.  MA, मास्टर डिग्री होनी चाहिए,

  2.  B.E.D. साथ में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए 

3. विषय की फुल जानकारी होनी चाहिए।

 

Leave a Comment